पाली,,,
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अन्यायपूर्ण तथा मनमानी तरीके से ऐतिहासिक नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को जप्त करने की कार्यवाही तथा राजस्थान में पूर्व कांग्रेस नेतृत्व के विरुद्ध E.D द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाएं चार्ज शीट प्रस्तुत कर कार्यवाही करने को लेकर पाली जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीज दर्द के नेतृत्व में पाली के पुराना बस स्टेंड के पास धरना प्रदर्शन करते हुए ई डी को बीजेपी का बन्द पिंजरे का तोता बताते हुए केंद्र सरकार ओर ई डी के खिलाफ नारे बाजी की। जिला अध्यक्ष अजीज दर्द सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य शिशु पाल सिंह निम्बाड़ा ने बताया कि यूपीए की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर इ डी ने मनमाने तरीके से कार्रवाई करते हुए चार्ज सीट पेश की गई है, जो केवल राजनीतिक प्रतिशोध के कारण केंद्र सरकार के इशारे पर की गई कार्यवाही है। जो निंदनीय है। इन्होंने कहा कि ई डी सिर्फ पिंजरे का तोता बनकर इनके कहे अनुसार काम कर रही है। इससे पूर्व में भी कई बार हमारे नेताओं को परेशान करते आ रहे हैं। बिहार और पंजाब में आने वाले समय में चुनाव होने वाले हैं, इनके पास वहां चुनाव जीतने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। हमारी पार्टी दोनों ही जगह पर अच्छा काम कर रही है, बीजेपी को ये पच नहीं रहा। इसीलिए वो ईडी का सहारा लेते हुए हमारी पार्टी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। धरने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीज दर्द, प्रदेश कमेटी के शिशु पाल सिंह निम्बाड़ा, जीवराज बोराना, मांगू सिंह दुदावत, भंवर राव, महबूब टी, पूर्व पार्षद गोविंद बंजारा, राजेंद्र पाल, रामचंद्र बुनकर, सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद
बीजेपी के बन्द पिंजरे का तोता ई.डी. जिला अध्यक्ष दर्द,,,, कांग्रेस नेताओं पर ईडी की कार्यवाही ,धरना देते विरोध प्रदर्शन ,,,, केंद्र सरकार एव इ.डी. के खिलाफ की नारेबाजी,,,,
