समाज के छात्रावास आवंटन भूमि की मांग को लेकर हिंगलाज माता बंजारा समाज छात्रावास विकास संस्था ने यूआईटी सचिव को ज्ञापन,

पाली,,
हिंगलाज माता बंजारा समाज छात्रावास विकास संस्था की ओर बंजारा समाज की ओर से से जोधपुर रोड स्थित ग्राम गजनगढ़ खारडा तहसील रोहित जिला पाली के खसरा संख्या 533 ऑब्लिक 1 की फैक्टर भूमि में से 20 बीघा निशुल्क भूमि जय हिंगलाज माता बंजारा समाज छात्रावास निर्माण की मांग को लेकर अध्यक्ष बाबूलाल पवार के नेतृत्व में यूआईटी सचिव पूजा सक्सेना को ज्ञापन सोपा गया। और छात्रावास के लिए भूमि आवंटन करने की मांग रखी। इससे पूर्व जय हिंगलाज माता बंजारा समाज छात्रावास विकास संस्था ने भूमि आवंटन करने में हो रही देरी के विरोध में नारेबाजी करते हुए यूआईटी विभाग के आगे धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

समाज के संत गुरु चेतन गिरी महाराज ने बताया कि बंजारा समाज की आराध्य देवी मां हिंगलाज माता का मंदिर सैकड़ों सालों से पूर्व माता जी मंदिर स्थापित किया ओर उनकी पूजा करते आए हैं। लंबे बंजारा समाज मंदिर के पास पड़ी जमीन पर समाज के छात्रावास के लिए समाज संघर्ष कर रही हैं। ताकि समाज के बच्चों में शिक्षा का संचार सके। इससे पूर्व में भी पाली में 21जून.2012 को हुई जनसुनवाई के दौरान त्तत्समय के जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, पाली को उपरोक्त तथ्यों के अनुक्रम में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
यह भूमि संस्था को आवंटन हेतु आवेदन वर्ष 2013 से विचाराधीन है एवं उपरोक्त भूमि आवंटन के लिए प्रशासन द्वारा समय-समय पर मांगी गई सभी सूचनाएं एवं आवश्यक दस्तावेज हमारे द्वारा वर्ष 2013 से आज तक प्रस्तुत किये हुए है। परन्तु अभी तक भूमि आवंटन नहीं हुई हैं। भूमि में हमारे बंजारा समाज के पूर्वजों द्वारा हमारी आराध्य माता हिंगलाज माता की मूर्ति की स्थापना वर्ष 1940 में की थी एवं उक्त स्थान पर माताजी का मन्दिर लगभग 20-30 वर्षों से निर्मित है एवं उसमें अति प्राचीन प्रतिमा (वर्ष 1940) बिराजमान है, जिसमें नियमित पूजा-पाठ व वार्षिक उत्सव इत्यादि कार्यक्रम नियमित रूप से बंजारा समाज द्वारा पिछले कई वर्षों से आयोजित किये जा रहे हैं। यह भूमि वर्तमान में नगर विकास न्यास के नाम से राजस्व रेकर्ड में अंकित है एवं उपरोक्त भूमि आज दिन तक ट्रांसपोर्ट नगर के लिए आवंटित की हुई नहीं है, मात्र ट्रांसपोर्ट नगर योजना के लिए प्रस्तावित है, जिसे समाज हित में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर से छात्रावास के लिए आवंटित किया जा सकता है। भूमि के आसपास नगर विकास न्यास की कई खसरान् की भूमियां स्थित है, खसरे में निर्मित समाज के मन्दिर एवं समाज हित को देखते हुए ट्रांसपोर्ट नगर योजना अन्य खसरान् में स्थानान्तरित की जा सकती है। पाली के मास्टर प्लान में उपरोक्त भूमि ट्रांसपोर्ट नगर हेतु प्रस्तावित है।।नगर सुधार न्यास पाली की खसरा संख्या 533/1 भूमि के स्वीकृत हुए मास्टर प्लान में भू-उपयोग।यातायात नगर को छात्रावास प्रयोजन के लिए भू उपयोग परिवर्तन राज्य सरकार, केबीनेट की मिटिंग व राज्यस्तरीय भूउपयोग परिवर्तन समिती में रखा जाकर किया जा सकता है और यह भूमि प्रार्थी संस्था को निःसुल्क या छूट/रियाती दौर पर आवंटित की जा सकती हे। श्रीमान् से हमारा निवेदन है कि तथ्यों पर पुनः गौरफरमाकर वर्षों से शोषित, वंचित व आर्थिक दृष्टि से अति पिछड़े रहे बंजारा समाज के व्यापक समाज हित में उपरोक्त भूमि का आवंटन जय हिंगलाज माता बंजारा समाज छात्रावास हेतु करवाने की कार्यवाही करावे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *