पाली,, 25 नवंबर को प्रदेश भर में आयोजित होने वाले विधानसभा चुनाव में 100% मतदान व लोकतंत्र को मजबूत करने को लेकर पाली विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर बीसीएम ग्रुप के डायरेक्टर मगराज जैन व आशीष सकलेचा वह पूर्व पार्षद अशोक बाफना ने अपने ग्रुप के सदस्यों को लोगों के मतदान के प्रति जागरूक करने वह शपथ प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। बीसीएम ग्रुप के डायरेक्टर मगराज जैन ने कहा कि लोकतंत्र के इस त्योहार में सभी को भागीदार बनने का अवसर मिला है। अपना मतदान करे और लोगों को भी प्रेरित करें। अपने स्टाफ के सदस्यों से अनुरोध किया कि अपना मतदान करने के बाद ही ऑफिस आए।
बीसीएम ग्रुप के डायरेक्टर जैन ने सत प्रतिशत मतदान करने की दिलाई शपथ,,,,,
