पाली,,,शिव दल के राष्ट्रीय प्रमुख और दिव्य भारत न्यूज़ चैनल के डायरेक्टर संजय बोथरा आज पाली के पनिहारी चौराहा पहुंचे । जहा पाली जिला के जिला प्रमुख केके शुक्ला और जिले पदाधिकारी ने बोथरा सहित उनके साथ आए परिवार के सदस्यों का गर्म जोशी के साथ माला व संगठन का दुपट्टा पहनाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। पाली जिला प्रमुख शुक्ला के साथ बोथरा ने कार्यकर्ताओं को कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती और उनके विस्तार के बारे में चर्चा भी हुई। उसके बाद जालौर में जैन मंदिर मंदिर के दर्शन करते हुए अहमदाबाद की ओर निकाल गए । बता दें कि संगठन प्रमुख अपने परिवार सहित परिवार के एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। और वापसी के समय पाली के मनिहारी चौराहे पर कुछ समय के लिए संगठन की पदाधिकारी से मिलने के लिए वहां रुक कर शिष्टाचार से मिले। शिव दल के नगर प्रमुख दिनेश कुमावत और गोवर्धन राठौड़, अशोक सैनी ,राजू कुमार, रमेश सोलंकी, राकेश राठौड़, नवीन सेन ,देवीलाल व रामनिवास एवं समस्त शिव दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शिव दल में राष्ट्रीय प्रमुख बोथरा के पाली पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत,,,,
