पाली,,,,पाली शहर के समीप एक छोटे से डैंडा गांव रहने वाले चंदन शर्मा ने शहर ही नहीं जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन किया हैं। शर्मा पिछले कई सालों से महाराष्ट्र के विभिन्न जगहों पर रहते हुए गरीब व असहाय लोगों की सेवा करते रहते हैं, पिछले कई सालों से वहां रहते हुए लोगों को आर्थिक रूप से सहायता करने वह मरीज को अस्पताल पहुंचने सहित कई समाज सेवा का कार्य करते आ रहे हैं उनसे प्रभावित होते हुए पूर्व राज्य मंत्री मध्य प्रदेश का दर्जा , शासन अध्यक्ष , विश्व ब्राह्मण समाज के पंडित योगेंद्र महंत की सानिध्य में विश्व ब्राह्मण महासंघ की प्रदेश संयोजक जय श्री शुक्ला के द्वारा समाज भूषण महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले चंदन शर्मा ने बताया कि जो इतने सालों से मैं समाज सेवा का कार्य निस्वार्थ भाव से किया है और उसकी प्रेरणा हमेशा मेरे बड़े भाई की तरह वह मेरे आदर्श गुरु संजय बोथरा का आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा। इसके साथ ही समाज की समाजसेविका हमारे सबके आदर्श सौ, जयश्री ताई शुक्ला पुणे(प्रदेश संयोजक अध्यक्ष) विश्व ब्राह्मण समाज संघ के प्रमुख,और पंडित योगेन्द्र महंत (पूर्व राज्य मंत्री दर्जा मध्य प्रदेश शासन अध्यक्ष विश्व ब्राह्मण समाज संघ) का दिल से आभार व्यक्त करता हु.l आपने जो मुझ पर विश्वास दिखाकर यह सम्मान दिया है उसे काम में हमेशा आभार रहूंगा और भविष्य में समाज सेवा का काम करते हुए अपने समाज और अपने धर्म की पालना करते हुए आगे भी मेरे समाज सेवा को हमेशा समाज में ऐसे ही खरे उतरने का प्रयास करता रहूंगा। इस उपलब्धि में मेरे साथ कंधे से कंधा मिलकर मुझे मोटिवेशन देने में मेरे मित्रों का भी सहयोग रहा मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं।
चंदन शर्मा महाराष्ट्र गौरव पुरुस्कार से हुए सम्मानित,,,,, बड़े भाई एव गुरु संजय बोथरा के आशीर्वाद व प्रेरणा से हासिल हुआ ये सम्मान,,,,,,
