गणतंत्र दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर मीर समाज ने सर्व धर्म एकता का दिया परिचय , कहा गरीब और असहाय मरीजों की जिंदगी बचाना शिविर के आयोजन का उद्देश्य,,,

पाली,,75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में मीर समाज सेवा समिति, पाली द्वारा राजकीय बांगड़ चिकित्सालय पाली में सर्व धर्म एकता की मिसाल पेश करते हुए सर्वसमाज विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मीर समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सिकंदर खान ने बताया की 75 गणतंत्र दिवस पर सर्व धर्म समभाव की एकता और सर्व समाज के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपना रक्तदान किया। पूरे दिन शहर सहित बाहर से कार्यक्रम में आए गणमान्य लोगों सहित चिकित्सा चिकित्सा विभाग एव पुलिस विभाग द्वारा इस शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। जिन्हे समिति के पदाधिकारी के द्वारा मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान भी किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 235 यूनिट रक्तदान हुआ। । हमारी समिति की रक्तदान शिविर का आयोजन करने का उद्देश्य अस्पताल में उपचार कराने आए मरीजों को निशुल्क ब्लड देकर उनका जीवन बचाना है । कार्यक्रम में जोधपुर,जालौर,समदड़ी,भोरडा राणा के सभी पदाधिकारी सहित सर्व समाज के सभी युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी महमुद भाई कबाड़ी एवं मीर समाज सेवा समिति पाली के सरपरस्त पीरु खान,शरीफ खान अध्यक्ष सिकंदर खान भाटी सचिव दिलशेर खान कोषाध्यक्ष गुलाब खान उपाध्यक्ष फिरोज खान मीर, लियाकत खान सह कोषाध्यक्ष फिरोज खान,आबाद खान महामंत्री मुस्ताक खान, इंसाफ खान सूचना मंत्री रहीम खान ,मजीद खान,मुस्ताक खान,मुस्ताक खान मीर,बिलाल खान, शौकत खान फारुख खान,शरीफ खान, इरफान खान, इब्राहिम खान, बुंदू खान शहित समस्त समस्त मीर समाज बंधु उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *