रावना राजपूत समाज ने केक काटकर मनाई हैफा हीरो दलपत सिंह की 132 वी जयंती, लगाए जिंदाबाद के नारे,,,

पाली,,,,75 वे गणतंत्र दिवस के साथ साथ रावणा राजपूत समाज के गौरव,विश्व शहीद हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 132 वी जन्मजयंती पर रावणा राजपूत समाज के पाली शहर अध्यक्ष उगमसिह चौहान के नेतृत्व में सभी रावणा राजपूत समाज बन्धुओं ने शहर के टांसपोर्ट नगर स्थित हाइफा हीरो सर्किल पर केक काटकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। समाज के वीर सपूत की जयंती पर सर्किल को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। समझ बांधों के द्वारा गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति गीत भी गए गए। मेजर साहब अमर रहे के नारों के साथ जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर मुख्य अध्यक्षता के रूप में पाली नगर परिषद सभापति श्रीमती रेखा भाटी एव सभापति प्रतिनिधि राकेश भाटी ने अपने सम्बोधन में समाज के वीर सपूत मेजर दलपत सिंह देवली के जीवनी पर बताते हुए कहा कि मेजर साहब का जन्म रावणा राजपूत समाज में होना वाकई गौरवशाली है और सभी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए । शहर प्रवक्ता विक्रम सिंह गोयल ने बताया कि आयोजन में शहर अध्यक्ष उगम सिह चौहान, समाजसेवी रविन्द्र सिंह भाटी, कालुसिंह तंवर, पूनम सिंह चौहान,नाथु सिह भाटी,गणपत सिंह दहिया, लक्ष्मण सिंह भाटी, दलपत सिंह ,मदन सिह चौहान, महेन्द्र सिंह, कालुसिंह राठोड़, मान सिह, खेतसिंह, शैतान सिंह शहर इकाई, सहित कई गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *