पाली। 9 अगस्त। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में मनाए जा रहे मेरी माटी, मेरा देश अभियान अंतर्गत जिले के सभी गांवों में बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमों की श्रृंखला में गांवों में बुधवार को पंच प्राण शपथ के रूप में मुट्ठी भर माटी की शपथ ली । पंच प्राण शपथ के तहत भारत को 2047 तक आत्म निर्भर औऱ विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने,गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे, सम्रद्धि विरासत पर गर्व करने,भारत की एकता को सुद्रढ़ कर देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने एवं नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की ग्रामीणों ने शपथ ली इस मौके पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सन्देश एक एक दिन ,जीवन का प्रत्येक क्षण ,शरीर का प्रत्येक कण,मातृभूमि के लिए जीना ही आजादी के दीवानों को हमारी सची श्रद्धाजंलि का पठन कर देश भक्ति का परिचय दिया। इस अवसर पर अमृत सरोवर पर पौधरोपण किया गया।