परिवर्तन संकल्प यात्रा राज्य में पुनः भाजपा सरकार को काबिज करेगी-विधायक ज्ञानचंद पारख

पाली । राजस्थान में सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस की सरकार जन कल्याण में पूरी तरह से विफल रही है… दलितों और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और बलात्कार की घटनाओं ने प्रशासन की पूरी पोल खोल दी है… अपनी नाकामियों को छुपाने और जनता का ध्यान भटकाने के लिए ये सरकार कभी मोबाइल बांट रही है तो कभी खाद्य सामग्री के पैकेट बांट रही है… इन खाद्य सामग्रीयो के पैकेट मे भी बड़े भ्र्ष्टाचार की बू आ रही है… सरकार पूरी तरह से निरंकुश एवं नकारा साबित हुई है,अब जनता परिवर्तन चाहती है । ये उदगार विधायक ज्ञानचंद पारख ने शुक्रवार को रोटरी क्लब में आयोजित शहर भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग में सम्बोधित कर रहे थे..उन्होंने कांग्रेस कुशासन पर जबरदस्त प्रहार करते हुए कहा कि ये सरकार अपनी गलत नीतियों, अत्याचार, महंगाई, बेरोजगारी,भ्र्ष्टाचार के कुकृत्यों से पूरी नंगी हो चुकी है,ये सरकार अब जाने वाली है जनता खुद परिवर्तन चाहती है इसीलिए जनता को परिवर्तन का संकल्प दिलाने भाजपा कि परिवर्तन संकल्प यात्रा का पाली में पूरे उत्साह से स्वागत करते हुए इस चुनावी समर का आगाज करना है । यात्रा के जिला संयोजक सुनील भंडारी ने यात्रा को पाली विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक बनाने का आव्हान करते हुए कार्यकर्ताओ को पूरी जिम्मेदारी से काम मे जुट जाने का आव्हान किया । यात्रा के विधानसभा प्रभारी पवन ने कहा कि इस यात्रा को लेकर पूरे जिले के कार्यकर्ताओं में उत्साह है, पाली में इस यात्रा की सबसे बड़ी आमसभा का कार्यक्रम होने वाला है जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओ को अभी से ही जुट जाना है,कार्यकर्ताओ की मेहनत से ही भाजपा मजबूत लक्ष्य को हासिल करेगी ।

यात्रा विधानसभा संयोजक मूलसिंह भाटी ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व में भी परिवर्तन यात्रा और सुराज संकल्प यात्रा का पाली के कार्यकर्ताओं को लंबा अनुभव रहा है इसलिए इस यात्रा का पाली में इतिहास बनाकर इस चुनावी रथ को सफलता की और आगे बढ़ाना है ।
मीटिंग में उपसभापति ललित प्रितमानी, रामकिशोर साबू,महावीर सिंह टेवाली,सोहन गौतम,हुकमीदेवी सोनी,लक्ष्मी बंजारा,खुशबू सोनी, सुमन सैन,नयना व्यास,प्रमिला परमार,विमला मंत्री,मंडल अध्यक्ष मुकेश नाहर,पुखराज बंजारा,नरपत दवे,विक्रमपाल सिंह,विजयराज सोनी,गणपतसिंह राजपुरोहित,सुरेश पंवार,मोहब्बत अब्बासी,श्याम बंजारा,अशोक पांडेय, जितेंद्र भन्साली, छगन मेघवाल, मुन्ना मकराणी,आशीष तिवारी, बहादुरसिंह राठौड़,सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने आवश्यक सुझाव दिए
विधानसभा मीडिया प्रभारी रितेश छाजेड़ ने बताया कि मीटिंग में वार्डवार सभी कार्यकर्ताओं को इस यात्रा में आम जनता के जुड़ाव की रुपरेखा बनाकर कार्यभार सौंपे गए । मीटिंग में प्रदेश व जिले के दर्जनों पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी,पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, मोर्चा व प्रकोष्ठ के सक्रिय कार्यकर्ता, बूथ व वार्ड स्तर की टीम के सदस्य,गणमान्य नागरिक, परिवर्तन संकल्प यात्रा के पाली विधानसभा समिति के सभी सदस्य सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *