जिला कलक्टर ने ‘म्हारो पाली-हरियाली पाली’ एवं स्वीप गतिविधि के तहत रोहट के ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत खुंडावास में पौधारोपण कर की शुरुआत

पाली।जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने शनिवार को ‘म्हारो पाली-हरियालो पाली’ एव स्वीप गतिविधि के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय पौधारोपण एवं मतदाता जागरूकता के द्वितीय चरण की शुरुआत ग्राम पंचायत खुंडावास (रोहट) में पौधारोपण कर की ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि पौधो के सरंक्षण साथ पर्यावरण के सरंक्षण का प्रादुर्भाव होता है। पेड़ से तापमान संतुलित बना रहता है। जीवन मे पोधों का अतिमहत्वपूर्ण स्थान है। पर्यावरण संतुलन से जीवन संतुलित बना रहेगा। साथ ही स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को बिना किसी लोभ-लालच एव निर्भीक होकर मतदान का प्रयोग करने के प्रति जागरुककरना है ।

साथ ही श्रीमती दीप्ति शर्मा नोडल अधिकारी द्वारा VHA, सी-विजिल, सक्षम ऐप एव kyc ऐप की ग्रामवासियों को जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में 500 पौधों का वितरण किया गया एव विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया ।

कार्यक्रम में रोहट उपखण्ड अधिकारी श्री भंवर लाल जनागल , विकास अधिकारी श्री विक्रम सिंह ,तहसीलदार श्री प्रकाश पटेल , क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण मण्डल श्री राहुल शर्मा , नायब तहसीलदार हनुमान राम भील ,सरपंच श्री राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित ,प्रधानाचार्य दिलीप कुमार खुंडावास ,सहायक निदेशक सोहन सिंह भाटी ,एडीईओ श्री रामलाल कुमावत ,प्रिंसिपल श्री बसंत परिहार बांगड़ स्कूल एव बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवँ विद्यार्थी उपस्थित थे ।

One thought on “जिला कलक्टर ने ‘म्हारो पाली-हरियाली पाली’ एवं स्वीप गतिविधि के तहत रोहट के ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत खुंडावास में पौधारोपण कर की शुरुआत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *