पौधे को पेड़ बनाना हमारा लक्ष्य है…..
पाली, दावत ए इस्लामी की मजलिस गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के द्वारा आज बागडं हॉस्पीटल और ब्लड बैंक मैं सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे जामिया तूल मदीना मस्तान शाह के प्रिंसिपल मोलाना आसीम रजा मदनी ने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध रखने एवंम पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया वा पूरे देश मै गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम निरंतर जारी हे पाली मैं 600 पौधे लगाने की मुहिम चलाई है जिसके अंतर्गत पाली के कई स्थानों पर पौधारोपण किया गया है फाउंडेशन का लक्ष्य ये हे।,, पौधा लगाना हे पैड़ बनाना है,,
इस मोके पर मोलाना आबिद अली मदनी ,, कारी जुनेद रजा अत्तारी,,मुहम्मद महबूब अत्तारी,, गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के पाली के जिम्मेदार इरशाद अहमद अत्तारी,, शाहरुख अली अत्तारी,, नौशाद खान ब्लड बैंक आदि मौजूद रहे