संत के पाली पहुंचने पर योगी ने बिछाए पलक पावड़े,किया स्वागत,,,


संत चेतन दास महाराज का पाली पहुंचने पर योगी ने किया स्वागत,,,

पाली,,पांच तीर्थ कनक दंडवत यात्रा गुजरात के अहमदाबाद से मेहसाणा आबू रोड सिरोही से होते हुए करीब 8 महीने पहले निकले मोनी बाबा के नाम से मशहूर चेतन दास महाराज गुरु अवतार धाम दंडवत यात्रा करते हुए पाली पहुंचे । जहा बीजेपी के युवा नेता व भारत रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष भवर नाथ योगी के सोजत रोड स्थित रामेश्वरम रेजीडेंसी पर रुके। भक्तों के द्वारा मोनी संत चेतनदास महाराज का स्वागत किया गया। बता दे की संत ने 14 साल तक मोन रहकर तपस्या की थी। और पिछले 8 महीने से गुजरात के अहमदाबाद से मेहसाणा, आबूरोड , सिरोही से पाली होते हुवे बर,ब्यावर, अजमेर , पुष्कर, किशनगढ़ रुपन गढ़ होते हुवे करडाला तक दंडवत यात्रा करेंगे। समाजसेवी व योगी के समर्थक गजेंद्र चौहान ने मोनी बाबा चेतन दास महाराज के हाथों भंवरनाथ योगी को कलम भेट की गई। मौके पर पाली विधानसभा प्रभारी जोधपुर के आसोपा,अशोक आदिवाल, ओम सिंह राठौड़, मोती सिंह, कुलदीप पवार,विकास तवर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *