पाली। सोजत एक 2 साल का मासूम खेलते खेलते गरम पानी खुद पर डाल दिया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया जिसके बाद घरवाले उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार महावीर पुत्र पिंटू सिंह उम्र 2 वर्ष निवासी सोजत जिला पाली मां ने बेटे को नहलाने के लिए बाल्टी में गर्म पानी करके कपड़े लेने गई कमरे में गई पीछे से मासूम ने खेलते- खेलते बाल्टी का गर्म पानी मग से अपने ऊपर डाल दिया जिससे मासूम बुरी तरह से झुलस गया जिसे परिजन इलाज के लिए सोजत के अस्पताल में भर्ती करवाया पर मासूम की हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली के बांगड़ अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां मासूम ने इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई।