युवा पाठक संवाद में पुस्तकालयों से जोड़ने पर जोर

पाली।अखिल भारतीय साहित्य परिषद पाली द्वारा राजकीय बांगड़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा पाठक संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री मनोज कुमार रहे।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं में पुस्तक पढ़ने की आदत विकसित करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। पुस्तकालय केवल ज्ञान का केंद्र ही नहीं, बल्कि राष्ट्र प्रेम, चरित्र निर्माण और प्रेरणा का आधार भी हैं। इसलिए युवाओं को पुस्तकालयों से जोड़ना और उन्हें श्रेष्ठ साहित्य उपलब्ध कराना परिषद का ध्येय है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रेरक व्यक्तित्वों की जीवनियाँ पढ़ी जाएँ और पुस्तकों पर चर्चा की परंपरा भी शुरू की जाए ताकि समाज में पठन संस्कृति मजबूत हो।

इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री विपिन चंद्र ने साहित्यकारों से स्थानीयता को केंद्र में रखकर समाजोपयोगी साहित्य रचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि निरंतर लेखन ही समाज के लिए सार्थक कृतियाँ देने का मार्ग है।

कार्यक्रम के दौरान कवयित्री तृप्ति पाण्डेय ने अपने काव्य संग्रह “मन जीत जा रे” की प्रति राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री को भेंट की।

संवाद कार्यक्रम में प्रांत मीडिया प्रमुख पवन पाण्डेय, श्रीराम वैष्णव, जगदीश दिवाकर, ओम प्रकाश, कपिल परिहार, राजेंद्र सिंह राजपुरोहित, मयंक तिवारी, अरिहंत चोपड़ा, संदीप वैष्णव, प्रमोद भंसाली, भूमि त्रिवेदी, पी. महेश शर्मा, चंद्रिका राजपुरोहित, राहुल सिंह सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *