पाली। गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) की जानिब से पाली स्थित बांगड़ हॉस्पिटल में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप को समाज के लोगों ने बड़ी कामयाबी दिलाई। इस मुबारक मौके पर युवाओं समेत विभिन्न वर्गों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया और कुल 170 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।
आयोजकों ने बताया कि यह शिविर 1500वें जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर रखा गया था, जिसमें सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी इंसानियत की सेवा है और इससे कई ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं।
कार्यक्रम में मौजूद जिम्मेदारों ने संदेश दिया कि —
“खिदमत-ए-ख़ल्क़ बेहतरीन नेकी है”,
और हर शख्स को ऐसे नेक कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।