पाली, 13 सितम्बर।जैन स्नेह मिलन के अवसर पर थली परिषद के तत्वावधान में आज एक विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। परिषद अध्यक्ष राजेश जी बेगानी एवं मंत्री राहुल जी गोलछा के मार्गदर्शन में संपन्न हुए इस शिविर को समाजजनों ने उत्साहपूर्वक सराहा।
शिविर प्रातः 10 बजे से सायंकाल तक चला, जिसमें जोधपुर से पधारे प्रसिद्ध काइरोप्रैक्टर एवं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. हरीश ताहिलियानी ने अपनी टीम सहित समाजजनों को निःशुल्क परामर्श एवं उपचार सेवाएँ प्रदान कीं। उनकी विशेष उपचार पद्धति से अनेक रोगियों को दर्द से राहत मिली। बड़ी संख्या में समाज के सदस्य शिविर में उपस्थित होकर इस सेवा का लाभ उठाते नजर आए।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश जी बेगानी एवं मंत्री राहुल जी गोलछा के साथ विमल नाहटा, जयकुमार जी पिचा, संजय जी गोलछा, शिखर चोरडिया, मनीष कांकरिया सहित कई कार्यकर्ता सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
अंत में थली परिषद की ओर से डॉ. ताहिलियानी एवं उनकी टीम का सम्मान किया गया।
सभी ने इस आयोजन को समाज की स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए इसकी सराहना की।