महाशिवरात्रि एवं अभिनन्दन समारोह आठ मार्च को चाणक्य आश्रम में आयोजित होगा

पाली। द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवशक्ति मंदिर चाणक्य आश्रम के गादीपति जगदीशानंदजी महाराज के सानिध्य में बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से निर्णय लेकर इस बार महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अभिनन्दन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया। चाणक्य आश्रम के प्रधान सेवक नरेश पाण्डे ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आठ मार्च शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जनप्रतिनिधियों का अभिनन्दन समारोह एवं रूद्राभिषेक अभिषेक प्रातः 9 बजे से बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसकी तैयारियों में जुटे चाणक्य आश्रम के प्रबन्ध समिति के ठाकुर नारायणसिंह मण्डली, देवीसिंह चौहान, रेवंतसिंह केसरिया,त्रिभुवनसिंह मण्डली, हीरालाल व्यास,भंवरलाल शर्मा, नवल-किशोर रावल,पुखसिह राजपुरोहित, गणपतलाल दवे,भंवरलाल चौधरी, सवाईसिंह सोनाई माझी, मुकेश चौधरी,कूलदीप, संदीप गुजर्र गोंड,बाबुभाई देवासी लगे हुए है। अभिनन्दन समारोह में सांसद पीपी चौधरी, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, प्रधान मोहिनी देवी पुखराज पटेल, सभापति रेखा राकेश भाटी, पूर्व सांसद पुष्प जैन, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, किसान नेता गिरधारी सिंह मण्डली सहित जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *