वैष्णव समाज (च.स. पाली का 10 मार्च को होगा रक्तदान शिविर,,
पाली जिला वैष्णव समाज (बस) सेवा समिति महामंडल जिला पाली एवं वैष्णव (बरा) रक्तदान आयोजन समिति पाली के संयुक्त तत्वाधान में समाज भवन इंद्रा कालानी स्थित वैष्णव समाज भवन में 10 मार्च को आयोजित होगा। रक्तदान शिविर को लेकर भामाशाहों व समाज के कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । मीडिया को बताया कि विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 10 मार्च कुछ समाज भवन में आयोजित होगा विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन का उद्देश्य गरीब सहाय मरीजों को निशुल्क ब्लड देकर उनका जीवन बचाना हे । समिति का उद्देश्य समाज में शिक्षा की अलख जगाना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, समाज को मानव सेवा हेतु प्रेरित करने के साथ आपसी भाईचारे की भावना का विकास करना है। इसी कड़ी में गत माह रामानन्दाचार्य जयन्ति पर समाज से 20 यूनिट रक्तदान हेतू आह्वान किया गया था परंतु इस महादान शिविर में समाज बंधुओं का रक्तदान हेतू उत्साह चरम पर था और शीघ्र ही रक्तदान का जयघोष पूरे जिले में फेल गया।
जिले को प्रत्येक तहसील से समाज बंधुओं की प्रेरणा से रक्तदाताओं की संख्या गौरवान्चित करने समाज की इस अभूतपूर्व पहल पर भामाशाहों ने तन मन और धन से सहयोग करने का बीड़ा उठाया उन सभी भामाशाहों का सम्पूर्ण वैष्णव समाज आभारी रहेगा। रक्तदान शिविर में पाली सांसद पी.पी. चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमान मदन राठोड, केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख के अलावा विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, डीआईजी ओमप्रकाश, कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, एपीमहोदय श्री चूनाराम जाट एवं वैष्णव समाज के बंधु एवं जिला आबकारी अधिकारी विनोद कुमार वैष्णव व उपपंजीयक महोदय (जोधपुर) श्रीमान सर्वेश्वर निम्बार्क को आमन्त्रित किया गया है।
शिविर में वैष्णव समाज के संत लक्ष्मण दास खाकी के पावन सानिध्य में सभी रक्तदाताओं व भामाशाहों का बहुमान समिति के द्वारा किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने हेतू समाज के आयोजन समिति सदस्य देवेन्द्र वैष्णव, राजू भाई एन जगदीश दिवाकर राजेश वैष्णव, आर.डी.वैष्णव, कालुदास वैष्णव, अभिषेक वैष्णव, घनश्याम वैष्णव, ईश्वर भरत वैष्णव वैष्णव महेन्द्र वैष्णव, मदनदास वैष्णव, कमलेश कुमार वैष्णव का सफल आयोजन के लिए लगे हुवे है।