पाली। शहर के सबसे बड़े अस्पताल बांगड़ चिकित्सालय में पाइपलाइन लीकीज होने के कारण वहां का पानी गायनिक वार्ड में घुस गया जिस कारण मरीज को 2 घंटे तक परेशानियों का सामना करना पड़ा। मरीज का कहना है कि अस्पताल में लगे वाटर कूलर के पाइप लाईन में लीकेज होने के कारण पानी अस्पताल के महिला गायनिक वार्डो तक पानी पहुंच गया। जिस कारण महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहां के मरीजो ने इसकी सूचना वार्ड मेंबर को भी दी पर 2 घंटे गुजर जाने के बाद भी किसी ने भी इसकी परवाह नहीं की मरीज का कहना है कि इस वार्ड में महिलाएं अपने बच्चों को लेकर निकलते हैं ऐसे में पानी में पैर फिसलने से बड़ा हादसा भी हो सकता है। इस पर अस्पताल प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।
बांगड़ अस्पताल के गायनिक वार्ड में घुसा पानी, 2 घंटे मरीज हुए परेशान
