पाली जिला एम्बुलेंस ड्राइवर संघ(यूनियन)सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

पाली। पाली जिला एम्बुलेंस ड्राइवर संघ(यूनियन)सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ जिला पाली की ब्लड बैंक ईकाई के तत्वाधान में बांगड़ हॉस्पिटल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया एम्बुलेंस ड्राइवर संघ के अध्यक्ष मनोज आदिवाल एवं इकाई अध्यक्ष जिशान अली रंगरेज की अध्यक्षता में जिसमें जिला मंत्री सुनील चौहान ने बताया की 60 युनिट रक्तदान किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बांगड हॉस्पिटल के उप अधीक्षक आर के विश्नोई राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के विभाग प्रचारक सुरेश माथुर संघ चालक विपुल जी डॉक्टर ओ पी सुथार नगर परिषद सभापति रेखा-राकेश भाटी पूर्व नगर परिषद सभापति महेंद्र बोहरा पूर्व युआईटी चेयरमैन संजय ओझा चोटिला दरगाह कमेटी सदर अमजद अली रंगरेज रणजीत सिंह भाटी महावीर सिंह सुकरलाई प्रकाश सांखला तारिक भाई चूडीघर राजू भाई चूडीघर आसिफ भाई चूडीघर पार्षद तालिब अली चूडीघर पार्षद अकरम खिलेरी कलीम अली जीवराज बोराणा द्वारका प्रसाद जावा भोजुमल आदिवाल गोपाल आदिवाल प्रहलाद आदिवाल भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष विशाल जोशी जिला महामंत्री सुनील चौहान कोषाध्यक्ष गणपत दास वैष्णव कार्य समिति सदस्य प्रेम कुमार प्रजापत राधेश्याम सेन एंबुलेंस ड्राइवर संघ महामंत्री वर्दी सिंह उपाध्यक्ष राकेश मेवाड़ा कोषाध्यक्ष फिरोज सिलावट सचिव रतन सिंह राजपुरोहित संगठन मंत्री राकेश परमार सह-मंत्री राजू देवासी सिकंदर खान भाटी सोनू जावा प्रवीण भाटी आकाश सिंह हरीश सोलंकी सागर आदिवाल रवि आदिवाल धर्मेंद्र घावरी जयपाल अयूब लोहार ब्लड बैंक इकाई उपाध्यक्ष लक्ष्मण ढंजा कोषाध्यक्ष इमरान खान महामंत्री जमील शाह संगठन मंत्री रमेश कुमार विधि सलाहकार जगदीश कुमार सचिव इमरान तंवर सह-मंत्री अयूब छिपा आदि कार्यकर्ता के सहयोग से इस रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *