राजस्थानी कलाकार क्रिकेट टूर्नामेन्ट का 26 फरवरी से 1 मार्च तक हुआ आयोजन

फली। राजस्थानी एलबम कलाकार चम्पालाल प्रजापत, पाली ने बताया कि बाबा राम सा पीर समाज सेवा समिति के तत्वावधान में इस बार जोधपुर में राजस्थान स्तरीय कलाकारों का 26 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। बाबा रामसा पीर समाजसेवा समिति के सचिव पप्पू भाट (बंजारा) नागा की बेरी गादीपति श्री श्री 1008 श्री किशन गिरी महाराज, आशा कुँवर गादीपति पाली, इन्दुमधराज, श्याम पालीवाल, महेन्द्रसिंह पंवार, जोग भारती, सन्त कन्हैयालाल, गजेन्द्रराव, उदयसिंह राजपुरोहित, भँवर गायना, मोन्टू कण्डारा, नपसा राव, टिंकू विश्नोई, विक्रमसिंह राठौड़, बाबा रामदेव की आरती से शुरू किया। पहला मैच जोलीवुड हिरोज ने जीत हासिल की। राजस्थान के सभी यानि एलबम कलाकर राजस्थानी संगीत से जुडे भजन कलाकार व गायक राजसथानी फिल्म ऐंकर इस प्रतियोगिता में महिला-पुरूष ने भाग लिया। इस बीच समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव, चिन्टू प्रजापत, श्याम, उम्मेदसिंह, सचिव अमित गोस्वामी, प्रमेन्द्रसिंह, विपिन सोनी, राजेश गोयल, हेमेन्त सीरवी, अजय करण जोशी, हेमराज वर्मा, रवि बंजारा, लक्की सिंह, अभिनेत्री रिटा शर्मा, रेखा मेवाड़ा, रेणा गोस्वामी, ममता भारती, रेखासिंह इस प्रतियोगिता में फाईनल मुकाबला हुआ, जिसमें आर.जे.-19 नागौर की टीम विजेता घोषित हुई। उप विजेता बालोतरा टीम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *