पाली, 13 अगस्त।सेखो की ढाणी में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के नेतृत्व में प्रताप बाल निकेतन द्वारा आज भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली में देशभक्ति के रंग बिखेरते हुए सैकड़ों स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पाली के पदाधिकारी जगदीश गोयल, जिनेंद्र जैन, अमरचंद शर्मा, सिकंदर खान भाटी, प्रताप बाल निकेतन के प्रिंसिपल कपूर चंद जी, विद्यालय के अध्यापक, शिक्षिकाएँ तथा स्थानीय मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।
देशभक्ति गीतों और नारों से गूँजती यह रैली स्कुल की गलियों से होती हुई मुख्य चौक तक पहुँची, जहाँ पर तिरंगे को सलामी दी गई और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।