पाली,कूरना। भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा कूरना ग्राम में जन सुरक्षा अभियान कैंप का आयोजन किया गया। वित्तीय साक्षरता केंद्र के सेंटर मैनेजर मनीष कुमार ने ग्रामीणों को बैंकिंग प्रणाली, पैसों की बचत, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में बैंक खाता नंबर या ओटीपी किसी अनजान व्यक्ति को न दें। साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के एजीएम वीरेंद्र चारण, एलडीएम कैलाश नारायण मीणा, राजस्थान ग्रामीण बैंक कूरना शाखा प्रबंधक पंकज वैष्णव, रूप सिंह और बैंक बीसी महेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को बैंकिंग योजनाओं से जोड़ा।
शिविर में ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और योजनाओं का लाभ उठाने का संकल्प लिया।