ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर स्थानीय दुकानदारों का विरोध,,,,
पाली का नया गांव रोड का मुख्यमंत्री बजट योजना के तहत रोड और पुलिया का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार को मनमानी और नगर परिषद की मॉनिटरिंग नही होने के कारण दुकानदारों को पिछले 2 माह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इसी के चलते गुरुवार को स्थानीय दुकान संचालकों ने योगी को सूचित किया । इस पर बीजेपी के युवा नेता भवर नाथ योगी वहां पहुंचे। उनकी व्यथा सुनते हुए कहां की हम लोग सभी मिलकर नगर परिषद नगर परिषद आयुक्त से मिलकर अपनी समस्या के समाधान के लिए अवगत कराएंगे और जल्द से जल्द आप लोगों को हो रही समस्या के समाधान के लिए मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा। दुकान संचालकों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा काम में अनियमितता से हम लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। बारिश के बाद हालात और भी खराब हो गए हैं। कुछ दिन पहले दुकान से सामान लेने आई 8 साल की बच्ची दुकान के बाहर बने गड्डे में गिर जाने से चोटिल हो गई। दुकानदारों ने ये भी बताया कि राज्य सरकार पोर्टल पर शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, सड़क निर्माण के चलते ठेकेदार द्वारा मंद गति से कार्य एवं दुकान के बाहर बड़े-बड़े गड्ढों और उड़ती धूल के चलते व्यापार खराब हो रहा है। जिला प्रशासन व नगर परिषद को समस्या से अवगत करवाने के बाद भी आज तक समस्या का समाधान नहीं हो रहा।