पाली. शहर के नया गांव मार्ग पर मंगलवार रात शराब के रुपए नहीं देने पर तीन बदमाशों ने शिक्षा विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। परिजनों ने उसे बांगड़ अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराय।
जानकारी के अनुसार शहर के नया गांव निवासी छगनलाल पुत्र रूपाराम जाति बंजारा शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत है। मंगलवार को वो अपना कामकाज समाप्त कर घर जा रहा था। रास्ते में नया गांव के निकट 3 बदमाशों ने उसे रोका और शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगे। रुपए देने से मना करने पर तीनों बदमाशों ने छगनलाल पर लोहे के सरिए से हमला कर दिया। जिससे वो घायल हो गया। परिजन लहूलुहान हालत में उसे बांगड़ अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर लेकर आए। जहां उनका उपचार कर भर्ती किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल में भर्ती घायल कर्मचारी के बयान लेकर मामला दर्ज किया।