पाली,,, रोहट के समीप आर्टिया बोर्ड व बांडाई पुलिया के बीच ओवरटेक करते समय तेज गति से आ रही निजी बचाने आगे चल रही कर को चपेट में ले लिया । जिसके चलते कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है की ओसिया से कार से सूरत जा रहे कुंदन सिंह राजपुरोहित एव उनकी पत्नी कमलेश कवर सहित एक अन्य महिला को पीछे से आ रही नीचे बस ने कार को चपेट में लेने से घायल हो गए, घायलों को रोहट अस्पताल लाया गया जहां तीनों का उपचार जारी है । बताया जा रहा है कि निजी कार्य के चलते सूरत जा रहे थे कि तभी आर्टियां बॉर्डर से कुछ दूरी पर पाली की ओर जा रही एमआर ट्रैवल के बस चालक ने तेज गति व लापरवाही के से चलते हुए खाली साइड से ओवरटेक करते हुए कार को चपेट में ले लिया जिसके चलते यह हादसा हुआ। सूचना पर रोहट थाने से पुलिस मौके पर पहुंच।घायलों को रोहट अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया, तो वहीं निजी बस और उसके चालक को रोहट थाना लेकर गई।
निजी बस ने कार ने मारी टक्कर, कार में सवार तीन हुवे घायल,,,,,
