सतरंगी सप्ताह का समापन सप्ताह के दौरान हुए कई कार्यक्रम

पाली। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के निर्देश पर बुधवार सतरंगी सप्ताह के सातवें अंतिम दिन “वोट वृक्ष एवं दीपदान “का कार्यक्रम लखोटिया उद्यान में स्वीप के नोडल अधिकारी श्रीमति दीप्ति शर्मा के सानिध्य में सम्पन हुआ ।
लाल कलर थीम के फलस्वरूप समस्त ।महिलाओं ने लाल ड्रेस पहन कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।।नोडल अधिकारी ने वृक्ष पर पाली जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के स्वयं मन्नत के रूप में वोट लिखी फरी बांधकर अच्छे प्रतिशत की कामनाएँ की।एवँ कार्यक्रम में पधारे सभी से 25 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करवाने की अपील की। इस अवसर पर श्रीमती अंकिता राजपुरोहित ,राजेश राहुल राजपुरोहित, पाला राम मेवता , एसीईओ देथा साहब कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम का स्लोगन “लालच पर होगी चोट सोच समझ कर करेंगे वोट” रखा गया। ,कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारी , बाल विकास परियोजना विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक आशा सहयोगिनी एवं जिले पाली के विभिन्न सामाजिक संगठनो के पदाधिकारियों ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *