पाली। जिले से रजत पाल सिंह वह चेतना प्रजापत का हुआ सलेक्शन पाली जिले अध्यक्ष हेमन्त सिंह चौहान ने बताया कि पंजाब के सगनुर में 23 से 27 नवंबर तक बेसबॉल नेशनल प्रतियोगिता आयोजित होगी इस में राजस्थान पुरुष वर्ग में रजत पाल सिंह वह महिला वर्ग में चेतना प्रजापत पाली जिले से राजस्थान टीम में चयन हुआ है नेशनल कैम्प जो हनुमानगढ़ में चल रहा है 18 से 22 उस में भाग ले रहे हैं । रजत पाल सिंह जो 7 साल से बेसबॉल कि तैयारी कर रहे हैं जो रोजाना छोटे बच्चों को बेसबॉल की तैयारी करा रहे हैं खेल मैदान पर
चेतन प्रजापत भी पिछले 2 साल से बेसबॉल खेल मैदान पर तैयारी कर रही है इस के साथ bpad की तैयारी कर रहे हैं।
बेसबॉल प्रतियोगिता में जिले के दो खिलाड़ियों का चयन
