मित्रगणों व समर्थकों ने योगी के जन्मदिन पर साफा माला केक काटकर दी शुभकामनाए,,,

पाली, रामेश्वरम रेजीडेंसी डायरेक्टर ,भाजपा युवा नेता व समाजसेवी भवर नाथ योगी का 41 वा जन्मदिन उनके समर्थकों व मित्रों के द्वारा साफा व माला पहनकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लंबी उम्र की कामना की। बालाजी हाईवे के पास स्थित रामेश्वरम रेजीडेंसी में योगी को जन्मदिन की बधाई देने को लेकर दिनभर ईस्ट मित्रों व समर्थकों के द्वारा दिनभर बधाई देने का जमावड़ा रहा । इसे पूर्व भंवरनाथ योगी अपने परिवार के साथ गौशाला पहुंच गायों को चार खिलाने के साथ गरीब असहाय बच्चों को मिठाई व खाना भी खिलाया। बता दें कि हाल ही में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में पाली से बीजेपी की ओर से टिकट की मांग रखी थी और उसी को लेकर वह जिले सहित प्रदेश भर में चर्चा का विषय भी बने रहे। और उनको टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से बीजेपी का टिकट ज्ञानचंद पारख को मिलने पर उनके समर्थन में बैठते हुवे बीजेपी प्रत्याक्षी के पक्ष में प्रचार प्रचार प्रसार करने में अपनी भागीदारी निभाई। जन्मदिन पर पारस मेवारा ,कमलेश मेवारा, गणपत सिंह आहुवा,योगेश राँकावत ,समाजसेवी हीर सिंह राजपूरोहीत,करणी सेना छैल सिंह कुम्पावत।,नश्याम जाट,नरपत भाटी,तन चंदेल,।राजभिषेक सिंहवीरेंद्र सिंह नारुका,भावेश मेवाडा,समाजसेवी राजकुमार सावलेच,अशोक आदिवाल, महेंद्र सिंह रावना,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *