पाली ओम लोहा उद्योग द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पहुंचे
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को कम्पनी अफेयर्स मिनिस्ट्री एवं एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री में सदस्य बनाने की खुशी में बुधवार शाम को पाली शहर के जोधपुर रोड स्थित गर्ग परिवार की ओर से फॉर्म हाऊस में स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें ओम प्रकाश गर्ग के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ का स्वागत किया गया। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी और उद्यमी उपस्थित रहे।
जिसे संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार कम इन इंडिया मेक इन इंडिया पर काम कर रही है। इसमें विदेशी कम्पियों को इंडिया में उद्योग स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। सरकार इसमें काफी सफल भी हुई है और करोड़ो रुपए के निवेश को लेकर एमओयू भी हुए है। उन्होंने कहा कि केंद्र की तर्ज पर प्रदेश की भाजपा सरकार भी काम कर रही है। इसके तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जापान, कोरिया, इंग्लैण्ड, जर्मनी की यात्रा पर गए और वहां की कम्पनियों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया। और करीब तीन हजार करोड़ के एमओयू किए। उन्होंने कहा कि किसी भी जिले, प्रदेश में उद्योग स्थापित होते है तो क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलता है और सम्पन्नता आती है। इसलिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही इस पर काम कर रही है। ताकि हमारा देश और प्रदेश की सम्पन्नता बढ़े। उन्होंने कहां कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार है इसलिए उद्यमियों में भी विश्वास है कि भाजपा सरकार उन्हें उद्योग स्थापित करने में सहयोग करेगी टांग खिचाई नहीं।
उन्होंने कहा कि उन्हें जो अब यह जो नई जिम्मेदारी मिली है कम्पनी अफेयर्स मिनिस्ट्री एवं एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री में सदस्य की इसको लेकर भी वे काम करेंगे और कोशिश करेंगे की पाली जिले में भी कोई बड़ा उद्योग स्थापित करवा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाली जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में फिल्म सिटी के लिए जमीन चिन्हित की हुई है। कोशिश करेंगे कि जल्द ही वह प्रोजेक्ट यहां शुरू हो।
अधिकारियों के सहयोग से पूरे होते है प्रोजक्ट राठौड़ ने अपने संबोधन में कहां कि एमओयू करके राजी होना काफी नहीं है। कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट तब पूरा होता है जब स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने में सहयोग करते है। उन्हें जो सरकारी सुविधाएं चाहिए वे उन्हें तुरंत उपलब्ध करवा। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापित करने के लिए लाइट का कनेक्शन चाहिए उन्हें अधिकारी चक्कर कटवाएंगे तो वह परेशान हो जाएंगे। सरकार ने तो ऐसे बड़े उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों के लिए अलग से एक-एक आईएएस अफसर लगा लगे है कि उद्यमियों के काम तुरंत प्रभाव से हो। उन्होंने सिंगल स्कीम विंडो का जिक्र किया और पाली जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को हाल ही में इनवेस्टमेंट मीट आयोजित करने और उद्यमियों से एमओयू करने की सराहना की।
यह लोग रहे मौजूद स्नेह मिलन समारोह में ओम गर्ग, एडवोकेट नंदकिशोर बंसल, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर निगम की मेयर रेखा-राकेश भाटी, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़, आईजी प्रदीप मोहन शर्मा, कलेक्टर एलएन मंत्री एसपी चूनाराम जाट, राजेन्द्र सुराणा, सीओ सिटी देरावरसिंह सोढ़ा, भाजपा महामंत्री सुनिल भंडारी, अशोक गर्ग, अनिल गर्ग, अतित गर्ग, आरएसएस के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अनिल भंडारी, सुमेरपुर के पूर्व प्रधान राजेन्द्र सिंह कोलीवाड़ा, महेंद्र ललवानी सहित बड़ी संख्या में उद्यमी, जनप्रतिनिधि और शहर के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।