पाली।आचार्य श्री रघुनाथ स्मृति जैन भवन में विराजित महासती श्री मंजुलज्योति म. सा. आदि ठाणे 5 की निश्रा व संघ के तत्वाधान में जप तप एवं धर्म ध्यान से चल रहा है।
*”गुरु चंदन-विजेन्द्र पुण्य स्मृती दिवस”*
के उपलक्ष मे पांच दिवसीय कार्यक्रम 21/8/24 से 25/8/24 रविवार तक जप तप के साथ मनाया जा रहा है!
प्रवचन मे महासतीजी ने फरमाया की नवकार जाप करने से भवों भव के कर्मो का क्षय होता है। यह शाश्वत मंत्र है। हर दुख, रोग, पीड़ा को हरने वाला, मन को शांति देने वाला है। नवपद चहुमुखी जाप का भव्य आयोजन किया गया। जिसकी प्रभावना के लाभार्थी मानमल, मनोजकुमार, नैतिक, चिराग बाफना परिवार थे।
सज्जन राज गुलेच्छा ने बताया कि चतुर्थ दिवस 24/8/24 शनिवार का कार्यक्रम 24 घण्टे का नवकार मंत्र जाप के लाभार्थी जवरीलाल शरबतचन्द सचिन पगारिया परिवार है।जाप पिपलिया वाला स्थानक में होगा ।
प्रवचन मे सुबह 9.30 बजे तक आने वालो को कुपन दिया जायेगा! प्रवचन पश्चात 5 लक्की डाॗ खोले जायेंगे! लाभार्थी प्रकाशचन्द पलकेशकुमार कटारिया परिवार है।
सामूहिक एकासना व्रत काआयोजन जैन भवन किंलगा पोल में रखा गया हैं।
मानव सेवा के लाभार्थी श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन युवक संघ है ।
दिन में 2 से 4 बजे अनिल कुमार बुरड़ की 15की तपस्या के उपलक्ष में भक्ति संध्या के साथ मेंहदी व केसर का आयोजन ड्रेस कोड ग्रीन और यलो के लाभार्थी बुद्धराज अभिनन्दन अनिल हार्दिक विमान बुरड़ परिवार है।
प्रवचन में अध्यक्ष गौतमचन्द कवाड, उप मंत्री सम्पत तातेड केवल चन्द धोखा नरेन्द्र पंच धनपत चौपडा, मनमोहन गांधी, देवी चन्द सालेचा केवल चन्द मुथा , महावीर सोजतिया सज्जन धारोलिया मनोज नाबरिया मुकेश मोदी अरूण भंसाली मोती लाल भांवरीवाला मांगी लाल संचेती होशियार राज मेहता आदि मौजूद रहे ।