तेरापंथ युवक पारिषद द्वारा रक्तदान शिविर मे 22 यूनिट हुआ

पाली। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के मेगा ब्लड डोनैशन ड्राइव के RHYTHM आयाम मे तेरापंथ युवक पारिषद पाली भी अपना तीसरा कैम्प आज 31/03/2024 रविवार को राजकीय बागड अस्पताल के ब्लड बैंक मे आयोजित किया गया । 22 युवा साथियों ने कैम्प मे अपना रक्तदान किया। मानव हैं मानवता में प्राण भरे,संकल्पित हो मिलकर रक्तदान करे। आपका दिया हुआ रक्त समय किसी व्यक्ति की जिंदगी बचा सकता है।

अभातेयुप के तत्वाधान पारिषद ने मार्च मे पहले 53 यूनिट रक्तदान करवाया l आज के शिविर मे अखिल भारतीय तेरापंथ युवक पारिषद मारवाड़ संभाग प्रमुख रोशन नाहर, रक्त दान संयोजक पीयूष भंसाली, उपाध्यक्ष राजेश मरलेचा, कोषाध्यक्ष रीतेश संख्लेचा, विपिन बाँठिया, विनोद लूकड, कल्पेश सेमलानी, नवीन चोरडियां, विक्रम सालेचानिकीत लोढा, कैलाश जवाली ,जगदीश, विपिन पुंगलिया, भगवती प्रसाद, नैतिक मंडोत, दीपक नाहटा एवं किशोर मंडल संयोजक क्रिस चोपड़ा एवं पूरी टीम का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *