दिवंगत की आँखों से दो दृष्टि बाधित व्यक्तियो को नेत्र ज्योती मिलेगी

पाली, नैशनल पार्क निवासी बाबूलाल लुकड़ पुत्र स्वर्गीय श्री लालचंद जी लुकड़ के निधन की जानकारी मिलने पर सामजिक संस्था जैन युवा संगठन एवं तेरापंथ युवक पारिषद ने दिवंगत की धर्मपत्नी सुंदर देवी पुत्र मनोज, विनोद विमल और महावीर पुत्रवधू ममता, डिंपल(वी), डिंपल(एम) एवं पौत्र ऋषभ, प्रियांशु, नक्श, ऋषि, लक्ष्य और पौत्री चारु लुकड से नेत्रदान हेतु निवेदन किया परिवार जनों की स्वीकृति मिलते पर रोशन नाहर ने आइ बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान पाली (चैप्टर) के अध्यक्ष हुक्मिचंद मेहता, भंवरलाल सेमलानी, हेमन्त चोपड़ा के सहयोग से एवं टेकनिशियन मुकेश चारण ने नेत्रदान प्रकिया संपन्न करवाई। दिवंगत की आँखों से दो दृष्टि बाधित व्यक्तियो को नेत्र ज्योती मिलेगी। उनकी नजरें उनके जाने के बाद भी इस सुन्दर संसार का नजारा देख सकेगी। दिवंगत बाबूलाल जी के परिवार जनों ने नेत्रदान करवा कर नेत्रदान महादान का यह अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया हैं । दिवंगत के परिजनों एवं प्रेरणा स्रोत सामाजिक कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत साधुवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *