गुरुओ की जन्मजयंती पर छः दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

*15 अगस्त को संजोडा जाप व 17अगस्त को होगा विशाल लंगर भण्डारे का आयोजन*

पाली। श्री मरुधर केसरी मित्र मंडल की मीटिंग नेमीचंद चोपड़ा की अध्यक्षता में जैन भवन किंलगा पोल में संपन्न हुई। जिसमे पूज्य गुरुदेव मरुधर केसरी श्री मिश्रीमल जी म.सा. की 134वी एवं लोकमान्य संत शेरे राजस्थान श्री रूपचंद जी म.सा. की 97वी जन्म जयंती व 6वी पुण्यतिथि का भव्यातिभव्य आयोजन श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, रुई कटला, पाली के सान्निध्य में आचार्य सम्राट श्री शिव मुनि जी महाराज साहब की आज्ञानुवर्ती पूज्य उप प्रवतिनी श्री मंजुल ज्योति जी म सा, श्री वसुधा जी म सा, श्री वंदिता जी म सा, श्री विजेता श्री जी म सा, श्री वारिधी जी म.सा. आदि ठाणा 5 की पावन निश्रा मे 6 दिवसीय कार्यक्रम 13 अगस्त से 18 अगस्त तक जप, तप, त्याग, जीवदया के साथ मनाया जाएगा।
मण्डल के मंत्री सज्जनराज गुलेच्छा ने बताया कि छः दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रवचन में 3-3सामायिक, व प्रवचन प्रभावना होगी।
13अगस्त 2024 शुक्रवार को रूपमुनिजी म. सा. की छटी पुण्यतिथि पर आचार्य श्री रघुनाथ स्मृति जैन भवन में विराजमान महासाध्वी की निश्रा मे प्रवचन, गुणानुवाद सभा एवं आयम्बिल तप का आयोजन होगा व गायों को लापसी भोग का हरियाडा गौ शाला में आयोजन होगा।
15 अगस्त 2024 गुरूवार को स्वतन्त्रता दिवस पर रघुनाथ स्मृति भवन मे सजोडा नवकार मंत्र का जाप, 11 लक्की ड्रा, गुण गान, द्वय गुरुदेव के जीवन पर आधारित प्रतियोगिता होगा व सेवा दिवस के रूप मे गायों को लापसी भोग धर्मपुरा गौ शाला मे आयोजन होगा। 17 अगस्त को विशाल लंगर भण्डारे का आयोजन वैद नाईयों की बगेची में होगा।18अगस्त रविवार को पाली से बसों द्वारा मरुधर केसरी मिश्री मल जी म सा व प्रवर्तक श्री रूपचंद जी महाराज साहब की जन्म जयंती के उपलक्ष में सोजत में विराजित मरुधरा भूषण शासन गौरव पूज्य प्रवर्तक श्री सुकन मुनि जी म सा आदि ठाणे 5के दर्शन प्रवचन का लाभ लेकर शाम को पावन धाम जैतारण के दर्शन कर पाली आएंगे। उपरोक्त सभी कार्यक्रम को सफल बनाने में धनपत चोपड़ा, नरेंद्र पंच, शरबत पगारिया, दीपचंद सालेचा, मांगीलाल संचेती, जवरीलाल कांकरिया, लखपतराज सिघवी, सोमचंद नाहटा, दिलीप कटारिया, लादूराम लोढ़ा, पारस मुथा, गौतम नवलखा, प्रेमचंद लोढा, प्रकाश भरकक्तिया, सुभाष धारीवाल, केवलचंद बोहरा, शांतिलाल कटारिया, प्रकाश सुराणा, नरेंद्र भाटी, शाहिब खान, व मित्र मंडल के सदस्य मौजूद रहे। मीटीग के पश्चात सभी सदस्यों ने महासती श्री मंजुला ज्योति जी म सा से मंगल पाठ श्रवण किया।
प्रेषक -सज्जन राज गुलेच्छा मंत्री
श्री मरुधर केसरी मित्र मंडल पाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *