मस्तान शाह बाबा का उर्स रविवार को बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा

Oplus_16908288

पाली।बिरादराने मिल्लते इस्लामिया हर साल की तरह इस साल भी उर्स (हज़रत अब्दुल हई साहब) मस्तान शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैहे 15 रमज़ानुल मुबारक 1446 हिजरी मुताबिक दि. 16 मार्च 2025 बरोज रविवार को बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया जा रहा है, रविवार को फज्र की नमाज के बाद से ही उर्से मस्तान शाह बाबा का आगाज हो जाएगा।14 रमजान को बाद नमाजे इशा संदल पेश किया जायेगा 15 रमजान बाद नमाजे फज कुरआन ख्वानी, सरकारी चादर व झण्डे का जुलूस शाम 4.30 बजे दरगाह साल वाले बाबा (हैदर कॉलानी) से रवाना होकर बाद नमाजे अस दरगाह शरीफ में चादर पेश की जायेगी। व बाद नमाजे मगरीब लंगर तकसीम किया जायेगा बाद नमाजे ईशा नातख्वानी व तकरीर का प्रोग्राम महफिले शम्मा रात 12.30 बजे रंग व कुल की रस्म रात 4.00 बजे दरगाह शरीफ में होगा। डॉ. खानू खान बुधवाली चैयरमेन राजस्थान वक्फ बोर्ड राजस्थान सरकार, जयपुर की तरफ से सभी जायरीनों को उर्स की मुबारकबाद दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *