पाली। कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ 15 वर्षीय छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, छात्रा स्कूल से घर लौटी थी। कुछ देर बाद वह कमरे में अकेली चली गई और अंदर से दरवाज़ा बंद कर लिया। परिजनों द्वारा आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर जब दरवाज़ा तोड़ा गया तो वह फंदे पर लटकी मिली।
उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
