बैंककर्मी बन ज्वेलर्स की दुकान में की लाखो रुपए की लूट,,,
पाली में एक सोनार को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे बंधक बनाकर दो बदमाश ज्वेलरी की दुकान में घुसलाखों रुपए के गहने, ओर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर लूट ले गए। बदमाशों ने दुकानदार के साथ मारपीट भी की। उसे बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई है। आस-पास के मकानों के CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। इस वारदात को खोलना पाली पुलिस के लिए एक चैलेंज है। बता दे की दो वर्ष पूर्व 25 अप्रेल 2021 को भी इसी दुकान में बदमाश 70 से -80 लाख रुपए तक के गहने लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस अभी तक उस वारदात का भी खुलासा नहीं कर सकी है। घटना पाली शहर के बापूनगर विस्तार स्थित माता राणी भटियाणी ज्वेलर्स की है । दुकान के आगे का शटर बंद था और पीछे के दरवाजे पर दो युवक आए। उन्होंने खुद को बैंककर्मी बताते हुए दरवाजा खुलवाया। अंदर घुसते ही बदमाशों ने स्वर्णकार किशन सोनी (40) को रूमाल पर लगा कुछ नशीला पदार्थ सुंघाया और बंधक बना कर हाथ-पैर बांधे, गले पर टेप बांधी और दुकान में रखे सोने के गहने और सीसीटीवी कैमरे चोरी कर चंद मिनटों में फरार हो गए। कुछ देर बाद किशन सोनी लड़खड़ाते हुए गेट तक आए। उनकी आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर आए और उनकी हालत देख उन्हें तुरंत लोगों की मदद से बांगड़ हॉस्पिटल ले गए। जहां उनका इलाज जारी है। घटना के समय किशन सोनी अकेला था। दोस्त के यहां खाना खाने के बाद अपनी दुकान आए थे। पीड़ित किशन सोनी की पत्नी ने बताया कि एक दोस्त के यहां सामाजिक प्रोग्राम होने पर उनके पति ने आज घर पर खाना नहीं खाया था। दोपहर करीब डेढ़-दो बजे शॉप पर गए थे। वे सामाजिक कार्यक्रम में बाहर गई हुई थीं। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर दुकान पहुंचीं। बता दें कि बापूनगर विस्तार में रहने वाले किशन सोनी पुत्र बाबूलाल सोनी की बापूनगर विस्तार की गली में ही माता राणी भटियाणी ज्वेलर्स नाम से शॉप है। 25 अप्रैल 2021 को भी इसी तरह से किशन सोनी को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया था। दो-तीन महीने पहले ही 60 लाख में बेचा था प्लॉट परिवार के लोगों ने बताया कि बापूनगर विस्तार अमरनाथ नगर में उनका एक प्लॉट था। जिसे दो-तीन महीने पहले ही 60 लाख रुपए में बेचा था और उन रुपयों से सोना खरीद कर दुकान में स्टॉक किया था। मारवाड़ी देसी आभूषण बनाने का करते हैं । किशन सोनी महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले मारवाड़ी सोने के आभूषण नोगरिया और कूणचा बनाने का होलसेल काम करते हैं। ऐसे में पाली सहित जोधपुर जिले से भी इनके पास गहने बनाने के आर्डर आते हैं। ऐसे में हर समय इनकी दुकान में लाखों रुपए के गहने और सोना रहता है।ASP बोले हर एंगल से जांच कर रहे है मामले में ASP पाली अकलेश कुमार शर्मा ने कहा कि घटना स्थल का जाजया लिया है। जिले भर में नाकाबंदी करवाई है। शॉप के आस-पास के सभी जगह के सीसीटीवी कैमरे टीमें खंगालने में जुटी हैं। हर एंगल से जांच कर रहे हैं ताकि बदमाशों को जल्द पकड़ सकें।