आबूरोड। रिको थाना पुलिस ने आज एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए मावल चौकी क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान गुजरात पासिंग कार से भारी मात्रा में चांदी और नकदी जब्त की है।
पुलिस के अनुसार, कार से 45 किलो 600 ग्राम चांदी और 10 लाख रुपये की नगदी बरामद की गई। पूछताछ के दौरान चालक कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका, जिसके चलते पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान मिश्रीलाल सीरवी निवासी बिलाडा (जोधपुर) के रूप में हुई है। रिको थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में चांदी और नकदी कहां से लाई जा रही थी और इसका संबंध किन लोगों से है।