पाली,अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा नई दिल्ली रजि द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम जिला कलक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया जिसमें हमारे जोधपुर में पत्रकार पाबूराम जी सतलाना को शराब माफियाओं द्वारा फोन पर धमकाना ओर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस हिरासत से भाग जाना पुलिस की नाकामी है, पत्रकार पाबूराम जी सतलाना के प्रोटेक्शन ओर आरोपी को कठोर सज़ा दिलवानें बाबत पाली जिला कलक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया, जिसमें अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा नई दिल्ली रजि के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल जी आर्य, गोरधन लाल जी RI, सोहनलाल जी मालवी, घीसुलाल जी ठेकेदार अध्यक्ष आऊवा पट्टा, सम्पत नाथ जी महाराज, राजूराम जी परमार एडवोकेट, प्रकाश जी चौहान पार्षद नगर निगम पाली, प्रकाश जी वोलोवणीया, कानाराम जी काराडी, विजयराज जी काग, मिश्रीलाल जी पंवार, कानाराम जी सोनाई मांझी, दौलतराम जी देवड़ा,कमल जी जोगी, नाथुराम जी भांगेर, पूनाराम जी भुरा,पवन जी कच्छवाह, मालाराम जी सांवलता,हिरालाल जी मार्बल सहित सरगरा समाज बंधु उपस्थित रहे
पीड़ित पत्रकार के पक्ष में समाज बंधुओ ने सोपा ज्ञापन, आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की रखी मांग,,,,,
