पाली,,,औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप विवेक पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में नाबालिक 4 वर्षीय छात्रा के साथ हुई घटना के संबंध में सीबीआई से निष्पक्ष जांच मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर खटीक समाज सहित अन्य समाज के सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरुष हाथों में तख्तियां लेकर जिला मुख्यालय के बाहर तेज गर्मी में घंटो बैठ नारेबाजी करते हुए घटना में असली आरोपी को गिरफ्तार करने इस घटना में आरोपी के रूप में अध्यापक रवि को बेकसूर बताते हुए खटीक समाज के लोगो धरना प्रदर्शन के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर नमित मेहता को ज्ञापन सोप न्याय की गुहार लगाई। समाज का आरोप है कि घटना का जो आरोपी है और जिसे जेल भेजा गया वो निर्दोष है।कि इस पूरा घटना क्रम मे मिलीभगत व लापरवाही के चलते कार्रवाई की गई। और सही तथ्यों को छुपाया गया। जेल में बंद आरोपी की मां ने रोते हुए बताया कि मेरे बेटे को स्कूल प्रशासन की ओर से फसाया गया है । वो निर्दोष है। और कहा कि 23 सितंबर को जो मुकदमा दर्ज किया गया वह अपराध की संगीनता को नजर अंदाज करते हुए पुलिस ने तुरंत प्रभाव से सीसीटीवी फुटेज बिना देखे और विद्यालय में जहां घटनाक्रम हुआ उसे मौके वाले कमरे को भी पुलिस ने लोक नही लगाया। जिससे चलते मुख्य आरोपी सबूत मिटाने में सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ करने सहित गवाह की टेंपरिंग करने का मौका मिल गया। समाज ने ये भी आरोप लगाया कि स्कूल संचालक का बेटा घटना के दिन से ही फरार है। ज्ञापन में अपनी मांग रखते हुए प्रशासन से सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवा कर असली आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग रखी। उन्होंने यह कहा कि 5 दिन के अंदर प्रशासन सीबीआई को जांच नहीं सकता है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
साहब मेरे बेटे को न्याय दीजिए, वो बेकसूर है ,सैकड़ों की तादात में खटीक सहित अन्य समाज का हल्ला बोल,,,,
