समर्थको ने अपना रक्त देकर मनाया अपने चेहते विधायक का जन्मदिन,,,
पाली,, पाली विधायक ज्ञानचंद पारख का जन्मदिन अपने समर्थकों के द्वारा पाली के बापू नगर स्थित रोटरी क्लब में बड़ी धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया गया। समर्थकों के द्वारा अपने विधायक ज्ञान चंद पारख।को साफा मे माला पहनते हुए केक काटकर मुंह मीठा करवाते हुवे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की। >इस मौके पर विशाल ब्लड कैंप का आयोजन भी किया गया जिसमें शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन ,महिला संगठन व शहर के गणमान्य लोगों एव युवा कार्यकर्ताओं ने अपना रक्त देते हुए पारख को जन्मदिन का तोहफा दिया। बता दे की पाली विधानसभा से लगातार पांच बार से विधायक का जन्मदिन हर साल 1 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन करते है। और शिविर में इकट्ठा हुए बल्ड को गरीब व असहाय लोगों को निशुल्क दिया जाता है ताकि उनकी जिंदगी बच सके। जन्मदिन के कार्यक्रम में लॉटरी क्लब, रेड क्रॉस सोसायटी, जैन महिला संगठन, जैन युवा संगठन, मुस्लिम युवा संगठन, बीजेपी शहर युवा मोर्चा, महिला मोर्चा एससी एसटी मोर्चा सहित कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन के मौके पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए ब्लड कैंप में अपना रक्त दिया।