- अधिकमास परिक्रमा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग, खालसा सेवा संस्थान ने फल किए वितरित,,
पाली,, 6 साल बाद तीन दिवसीय अधिकमास नगर परिक्रमा बुधवार को हजारों की संख्या में पाली के सोमनाथ मंदिर से महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के साथ shur हुई। यह परिक्रमा शहर के विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने के साथ रात्रि में विश्राम होगा और भक्ति संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। परिक्रमा को लेकर जगह-जगह पर समाजसेवी संगठनों भामाशाह और जनप्रतिनिधियों के द्वारा फल ठंडा शीतल पर और कई तरह की वस्तुएं वितरित की गई। अधिक मास परिक्रमा के शुरू होते ही खालसा सेवा संस्थान की ओर से फल फ्रूट वितरित करते हुए इस परिक्रमा को सफल बनाने मैं अपना योगदान दिया। खालसा सेवा संस्थान के अध्यक्ष दर्शन सिंह तलवार ,कोषाध्यक्ष संतोष सिंह बाजवा,सचिव भूपेंद्र सिंह खेड़ा, संगठन मंत्री पिंटू आहूजा ,दिलीप सिंह ,दीप सिंह सहित खालसा सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई।
अधिक मास परिक्रमा में खालसा सेवा संस्थान ने वितरित किया फल,,,,
