बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन व फ्लैगशिप योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित

पाली। बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन व फ्लैगशिप योजनाओं, कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित

*सरकार की मंशानुरूप बीस सूत्री कार्यक्रम व फ्लैगशिप योजनाओं की हो बेहतर क्रियान्विति- बीसूका उपाध्यक्ष*

बीसूका उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप बीस सूत्री कार्यक्रम व फ्लैगशिप, जन कल्याणकारी योजनाओं की बेहतर क्रियान्विति हो जिससे कि पात्रता रखने वाले परिवारों एवं आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके ।

बीसूका उपाध्यक्ष डॉ श्री चंद्रभान मंगलवार को जिला परिषद सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं फ्लैगशिप योजनाओं ,कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे ।

बीसूका उपाध्यक्ष ने विभागवार बीस सूत्री कार्यक्रम की बारीकी से क्रियान्वित करते हुए पाली जिले की प्रगति की जानकारी ली । उन्होंने जिले की प्रगति पर सराहना करते हुए कहा कि आगे भी बेहतर क्रियान्वित कर ज्यादा से ज्यादा लाभ देना सुनिश्चित करें ।

जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने बीसूका उपाध्यक्ष को पाली जिले की बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन व विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं महंगाई राहत कैंप की वर्तमान प्रगति के बारे में अवगत करवाया ।

बीसूका उपाध्यक्ष श्री चन्द्रभान ने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि महंगाई राहत कैंप सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारी हर संभव प्रयास करें ।

बैठक में पंचायती राज ,राजीविका खाद्य सुरक्षा, जल जीवन मिशन, आंगनवाड़ी, वन विभाग, सड़क निर्माण, विद्युत विभाग, श्रमिक कल्याण, मेडिकल, शिक्षा विभाग ,अनुसूचित जाति वर्ग कल्याण , पेंशन योजनाएं, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा रसोई, कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवसाय नीति, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना सहित अन्य प्रमुख विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की ।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री जब्बर सिंह, जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा, पूर्व सभापति श्री केवलचंद गुलेछा, श्री महावीर सिंह सुकलाई, श्री शिशुपाल सिंह निंबाड़ा, रोहट प्रधान श्रीमती सुनीता कंवर, जिला परिषद सदस्य श्री जोगाराम, सीपीओ श्री रामदयाल राठौड़ सहित बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति के सदस्यगण व वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *