जांगिड़ समाज की ओर से प्रकाशित मतदाता जागरूक स्टिकर , बैनर का किया विमोचन,,

पाली ,,, लोकसभा आम चुनाव 24 को लेकर सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी पाली अशोक कुमार विश्नोई के निर्देशन में चल रहे मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत पाली तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल ने जांगिड़ समाज की और से प्रकाशित मतदाता जागरूकता स्टीगर एवं बैनर का विमोचन किया।तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे की 26 अप्रैल को मतदान दिवस पर ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। इसी लिए स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को जांगिड़ समाज सेवा समिति की और से प्रकाशित मतदाता जागरूकता स्टीगर का विमोचन कर सभी को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त होकर मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर जांगिड़ समाज अध्यक्ष रामचन्द्र जांगिड़ ने कहा कि समाज की और से प्रकाशित स्टीगर को समाजबंधुओं के प्रत्येक दुपहियां व चौपहियां वाहनों पर लगाकर समाज के साथ ही आमजन को मिशन 75 के तहत मतदान करने का संकल्प दिलाएंगे। इस मौके पर मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह परिहार, पारसमल, मधुसुदन, डायाराम, इन्द्रप्रकाश, बंशीलाल, संदीप बेगड़, मूलचंद डागा, रामचन्द्र नागल, धनराज नागल, शांतिलाल आसदेव, जगदीश बरवड़ा, महेन्द्र, दिनेश बुढल, महिला मंडल की अयोध्या, पुष्पा जांगिड़, प्रकाश जोशी, कुलदीप पंवार, अजयपालसिंह, लोकेश पंवार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *