लाखोटिया तालाब में अज्ञात युवक का तेरता मिला शव,,
पाली,,, औद्योगिक थाना क्षेत्र के लाखोटिया तालाब के अटल वाटिका के निकट पानी में तैरते हुए एक अज्ञात युवक का शव देखा गया। जिसे आज पास के लोगो ने हड़कंप मच गया । स्थानीय लोगो की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम ओर औधोगिक थाना पुलिस प मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम एक घंटे की मस्कत के बाद अज्ञात युवक के शव को बाहर निकाला।जहा पुलिस ने शव को कब्जे ले पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया । पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू की।