भाई की कलाई पर सजा बहना का प्यार,उलास के साथ मनाया गया रक्षा बंधन,,,,,,,
पाली,,भाई बहन के अटूट बंधन व प्यार का पर्व हर्षा उल्लास के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन को लेकर जिले में सुबह से खुशी का माहौल रहा बहनों ने सुबह घर का कार्य कर श्रृंगार किया और कुमकुम मौली अक्षत मिष्ठान राखी आदि से सजी थाली लेकर भाइयों के पास पहुंची। दिन भर शहर के बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर भाई के घर पहुंचने बहने की भीड़ दिखाई दी। बहनों ने भाई की कलाई पर स्नेह का डोर बांधा तो वही भाई ने बहन की रक्षा करने और लंबी उम्र का आशीर्वाद दिया। भाइयों ने अपनी छोटी बहनों को सर पर हाथ रख जीवन में हर कदम पर साथ चलने का वादा किया हालांकि इस बार रक्षाबंधन पर सुबह से भद्रा होने के कारण कई बहनों ने सुबह जल्दी भाइयों के घर जाकर उनकी कलाई सजाई , तो कई बहनों ने रात नो बजे के बाद भाई के सर पर तिलक लगा मिठाई खिलाई । प्रेम की डोरी से भाई को बांधा। मंदिरों में भी महिलाओं ने भी भगवान का पूजन कर राखी बांधी।
बहनों ने भाईयो को बांधा रक्षा सूत्र, भाईयो ने जीवन भर साथ निभाने का दिया वादा,,,
