ऊटी शैक्षणिक शिविर में स्थानीय संघ सुमेरपुर के दो वरिष्ठ स्काउटरो ने भाग लिया।

अरुण बैरवा सुमेरपुर,9461830820

ऊटी शैक्षणिक शिविर में स्थानीय संघ सुमेरपुर के दो वरिष्ठ स्काउटरो ने भाग लिया।

सुमेरपुर,जून 2025 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में 14 से 18 जून 2025 तक आयोजित दक्षिणी रेलवे भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र, उलाड़ा ,ऊटी तमिलनाडु में स्काउटर-गाइडर शैक्षणिक शिविर का शुभारंभ झंडारोहण के साथ हुआ ।। उक्त शिविर में स्थानीय संघ सुमेरपुर के सहायक जिला कमिश्नर मदनलाल परिहार एवं सचिव रघुवीर सिंह मीणा ने भाग लिया । संचालक मंडल में शिविर प्रभारी राज्य संगठन आयुक्त पूरन सिंह शेखावत, डॉक्टर दीपेंद्र शर्मा ,सीईओ एल आर शर्मा ,महेश कालावत झुंझुनूं, निशु कंवर सीईओ गाइड पाली तथा सुनीता मीणा सी ओ गाइड के नेतृत्व में शिविर के पहले दिन केटी, ऊटी प्रशिक्षण शिविर से 10 किलोमीटर तक का पहाड़ों में पैदल ट्रैकिंग कर स्थानीय वनस्पति का सूक्ष्म अवलोकन किया। शिविर के दूसरे दिन ध्वजारोहण तथा सेवा कार्य के बाद तमिलनाडु की ऊंची पहाड़ियों में स्थित कर्नाटक गार्डन में विविध प्रकार के वनस्पतियों का अवलोकन किया । तीसरे दिन पाईकरा लेक में वोटिंग कर पाइकरा वॉटरफॉल का भी अवलोकन किया। चौथे दिन MRC गार्डन , रोज गार्डन, टी गार्डन एवम टी फेक्ट्री, डॉल्फिन नोज, सिम्स पार्क में शैक्षिक भ्रमण किया ।।

पांचवें दिन समापन समारोह पर सिविर संचालक राज्य संगठन आयुक्त द्वारा समस्त स्काउट एंड गाइडर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । शिविर में राजस्थान राज्य से 167स्काउटर एवम गाइडर एवं पाली से 11 ने भाग लिया ।। स्थानीय संघ सुमेरपुर के सहायक जिला कमिश्नर एवं सचिव ने इस राज्य स्तरीय शिविर में भाग लेकर न केवल जिले का मान बढ़ाया बल्कि राज्य स्तर पर भी अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया ।।

https://www.youtube.com/@jawaitimesnewssumerpur2337

साथ ही रामेश्वरम ,कन्याकुमारी एवं मीनाक्षी मंदिर मदुरई के भी दर्शन लाभ प्राप्त हुआ । सी ओ स्काउट पाली गोविंद प्रसाद मीणा ने बधाई देते हुए इनका अभिनंदन किया।

 

https://www.youtube.com/@jawaitimesnewssumerpur2337

*हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे और खबरों को अधिक से अधिक शेयर करें*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *