भारत विकास परिषद् शाखा सुमेरपुर – शिवगंज के तत्वावधान मे डॉ. सूरज प्रकाश जयंती पर पुष्पांजलि एवं सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया

अरुण बैरवा सुमेरपुर,9461830820

भारत विकास परिषद् शाखा सुमेरपुर – शिवगंज के तत्वावधान मे डॉ. सूरज प्रकाश जयंती पर पुष्पांजलि एवं सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया


भारत विकास परिषद् के सर्वप्रथम संस्थापक महासचिव डॉ.सूरज प्रकाश जी की जयंती के अवसर पर आज शिवगंज में कोषाध्यक्ष चेतन अरोड़ा के निवास पर परिषद् के सदस्यों ने डॉ. सूरज प्रकाश के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए गए मार्ग पर चलकर भारत के सर्वांगीण विकास में सहभागी होने का संकल्प दोहराया ।

JAWAI TIMES NEWS SUMERPUR,9461830820

इस अवसर पर 250 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया ,उसके पश्यात सेवा प्रकल्प के अंतर्गत तहसील रोड शिवगंज पर अस्थाई निवास कर रहे गाडोलिया लोहार के गरीब परिवार के लगभग 60 बच्चो एवं 40 परिवार के अन्य गाडोलिया लोहार के सदस्यों को केले, बिस्किट पैकेट, टोष्ट, 100 कॉपीया एवं 100 पेन वितरित किये गए ।

JAWAI TIMES NEWS SUMERPUR,*हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे और खबरों को अधिक से अधिक शेयर करें*

एवं सभी बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा प्रेरक बातों से अवगत करवाया उसी समय एक निजी स्कूल के प्रबंधन को वहीं पर बुलाकर उन गरीब परिवार के बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया करने को कहा।

https://www.youtube.com/@jawaitimesnewssumerpur2337

प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ.महेन्द्र गहलोत ने डॉ. सूरज प्रकाश के जीवन पर प्रकाश डाला तथा सचिव डॉ.देवेन्द्र शर्मा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस अवसर पर डॉ.महेन्द्र गहलोत, डॉ.देवेन्द्र शर्मा, सी.ए.चेतन अरोड़ा, सोनाराम कुमावत, गोविन्द कुमार सुथार ओमप्रकाश अग्रवाल, रमेश चौहान , नेमिचंद बाठीया,पंकज गहलोत सर ,राजेंद्र त्रिपाठी, ओमप्रकाश कुमावत, राजेश बोहरा मुकेश कुमार,रघुनाथ मीना , लादू राम माली एवं प्रमिला गहलोत, किरण त्रिपाठी, जशोदा सुथार, कृष्णा कुमावत, रिंकी अरोड़ा उपस्थित रहे l

JAWAI TIMES NEWS SUMERPUR*

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे और खबरों को अधिक से अधिक शेयर करें*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *