प्रशादी से पहले दो परिवार आपस में भिड़े,9 घायल,,,
दोनो ही पक्षों ने किया मुकदमा दर्ज,,
पाली,,, सदर थाना अंतर्गत हेमावास गांव में दो परिवार के बीच कहांसुनी के बाद आपस में लाठियां और पत्थर चलाए गए जिसके चलते नौ लोग घायल हो गए घायलों को पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों परिवार के लोग नवरात्र समाप्त होने और दशहरे पर्व के उपलक्ष में प्रसादी कार्यक्रम को लेकर एक मंदिर में जमा हुए थे। प्रसादी से पहले शराब के नशे में दोनो परिवारों के बीच किसी बात को लेकर कहांसुनी हो गई आवेश में आकर दोनों ही परिवार के लोगों ने लाठियां का पत्थरों से एक दूसरे पर हमला कर दिया जिसके चलते हेमावास निवासी भगा राम , दिनेश साल, चंपालाल, सरवन, लक्ष्मी साल, हुगली देवी, पप्पू राम, मंगलाराम ,पुष्पा देवी घायल हो गए। इन सभी को उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो वहीं दोनों ही परिवार की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया।