दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति ने निकाली पदयात्रा,शक्ति प्रदर्शन करते हुए लगाए जय श्री राम के नारे,,,,

पाली,,, विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति के द्वारा विजयदशमी के उपलक्ष में शक्ति पदयात्रा शहर के मुख्य मार्ग से निकाली गई ।दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका कुशुम थवानी ने बताया की शक्ति पदयात्रा रामदेव रोड शीतला माता मंदिर से शुरू होकर सिंधी कॉलोनी ,पानी दरवाजा ,सराफा बाजार,धानमंडी ,सोमनाथ ,सूरजपोल अंबेडकर सर्किल होते हुए गीता भवन पहुंच समाप्त हुई । शोभा यात्रा को लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा के अजीज कोहिनूर सहित शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों द्वारा जगह-जगह पर पदयात्रा में फूलों की बरसात करते हुवे स्वागत किया गया। शहर के सूरज पोल चौराहे पर बालिकाओं महिलाओं ने लाठियां होगा तलवार चला कर शक्ति प्रदर्शन का परिचय दिया यह देख सभी अचंभित हो गए। सुरक्षा को लेकर पुलिस दल पदयात्रा में साथ रहा। समापन पर गीता भवन में शस्त्र पूजन भी किया गया सती पर यात्रा के दौरान बहनों और माता के हाथों में भागवत ध्वज रहा यात्रा में एक बंद तीन घोड़े शामिल रहे। पद यात्रा संचालक में प्रांत उपाध्यक्ष सुमन पुरोहित विभाग संयोजीका विनीता तनवानी, नेहा जैन, आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *